राजगढ़धाम के मुख्य उपासक को मिला था धमकी भरा पत्र
अजमेर 19 दिसम्बर, श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ अजमेर का प्रसिद्ध मंदिर देशभर के लाखों लोगो की आस्था का केन्द्र्र और सर्वधर्म शक्ति स्थल है। राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज को पिछले दिनों धमकी भरा पत्र मंदिर परिसर पर प्राप्त हुआ है, इस संदर्भ में धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने व सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मौन जुलूस निकाला जाएगा।
मौन जुलूस दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे स्थान डाक बंगला, जिला परिषद अजमेर से एकत्रित होकर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
मौनू जुलूस में भैरव भक्त मण्डल के सदस्य सहित कई भक्तजन मौन जुलूस में अपना सहयोग करेंगे ताकि मुख्य उपासक गुरूदेव चम्पालाल जी महाराज, उनके परिवार सहित मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई जाए व अपराधीयों को गिरफ्तार किया जाए।
भवदीय
अश्विन सैन
मो. 9829228268