विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्काउटस को बेहतर कार्य हेतु सम्मानीत किया

ग्राम पंचायत सराधना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल व मेघराज मुंडवाडिया व स्काउट्स को बेहतर कार्य करने पर पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण प्रधान सीमा रावत ,यात्रा समन्वयक नरेंद्र सिंह रावत व सरपंच ग्राम पंचायत सराधना हरिकिशन मुंडवाडिया ने सम्मानित किया गया। आर एन रावत ने बताया की कार्यक्रम को उपखंड अधिकारी अजमेर ने संबोधित किया। केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।क्विज प्रतियोगिता का आयोजन , विकसित भारत के लिए संकल्प लिया ।पीईईओ रेखा चौहान राजकुमार शर्मा अश्विनी चिड़िवाल रामेश्वर लाल रमेश कुमार सतीश नीलम मनोज शर्मा सहित अतिथियों ने स्काउटिंग व सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की।

error: Content is protected !!