अजमेर 23 दिसम्बर 2023 – महाराजा अग्रसेन महिला समिति द्वारा अग्रवाल पाठशाला महासभा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाराजा अग्रसेन महिला समिति द्वारा नई कार्यकारिणी की भी सर्वसम्मत्ति से घोषणा की गई साथ ही अन्ताक्षरी व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष दीपिका श्रीया ने बताया कि समिति संरक्षक अंजू पंसारी, नीलू गुप्ता, कमलेश मंगल, मीनू मित्तल के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मीटिंग का शुभारम्भ किया गया। तत्पष्चात् मिटिंग में सर्वसम्मति से महिला समिति की नई कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष दिप्ती गोयल, उपाध्यक्ष अंशु बंसल, सचिव प्रिया मंगल व कोषाध्यक्ष पूनम खेतावत को चुना गया। उपस्थित समाज की महिलाओं ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की। तत्पष्चात् महिला समिति द्वारा अन्ताक्षरी कार्यक्रम की श्रृंखला में महिलाओं को 5 ग्रूप में बाटा गया और टीम बनायी गई। इस पूरे कार्यक्रम में 6 राउंड खिलाए गए जिसमे गीत गाता चल, बूझो तो जाने, जरा नच के दिखा, हेरा फेरी राउंड, देखो पहचानो और गुनगुनाओ व मेरी आवाज़ सुनो राउंड हुए। विशेष कार्यकर्ता सुनीता बंसल ने बताया कि इसके विनर चक दे टीम रही जिसमें शालू गोयल, प्रिया मंगल, स्मिता हटुका, ख़ुशबू अग्रवाल, किरण ऐरन, वंदना मंगल, स्नेहलता, सोनम गुप्ता, अंकिता अग्रवाल, सरिता सिंहल व कविता जिंदल रहे। सभी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक नीतू पालीवाल व विनीता मंगल रहे साथ ही पूनम खेतावत का भी सहयोग रहा।
अंत में कोषाध्यक्ष सरोज बंसल द्वारा वर्तमान बैलेंस शीट पढ़ी गई व सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम का समापन सामुहिक भोज के साथ पूर्ण हुआ।
भवदीय
(दीपिका श्रीया)
मो. 7976603179
