वरिष्ठ कलाकर पवन कुमावत (प्रिंसिपल हायर सैकेण्डरी स्कूल, किशनगढ़) के सानिध्य में कलाकारों ने किशनगढ़ के पुरातन धरोहर तथा हवेलियों का दृश्य चित्रण किया। मंगलवार को कलाकारों द्वारा किशनगढ़ के पुराना शहर में स्थित खिड़की चौक के दृश्य चित्रण को चित्रपट पर उकेरा गया। गौरतलब है कि सोमवार को भी कलाकारों द्वारा आसन टेकरी, किशनगढ़ के दृश्य चित्रों को बनाया गया था। पवन कुमावत के निर्देशन में युवा कलाकारों ने दृश्य कला के बारीकीयों को जाना। वरीष्ठ व युवा कलाकारों ने प्रात: 8:00 से अपना चित्रण कार्य किया जो दोपहर 1:00 बजे तक चला। दृश्य चित्रण के कार्यक्रम में पवन कुमावत, महेश कुमावत (व्याख्यता, किशनगढ़), राकेश प्रजापत, पियुष कुमावत, हेमन्त धवल, विष्णु प्रजापत, हेमन्त गोस्वामी, हनुमान प्रजापत व कोमल प्रजापत जैसे वरीष्ठ व युवा कलाकारो ने चित्रण कार्य किया।
