समपार फाटक संख्या 01 स्पेशल (सुभाष नगर) पर फाटक का डामरीकरण कार्य होने के कारण दिनांक 27.12.2023 से 28.12.2023 तक बन्द रहने के कारण बंद रहेगा
अजमेर -दौराई स्टेशनों के मध्य किमी 298/6-7 सुभाष नगर स्थित समपार फाटक संख्या 01 स्पेशल पर डामरीकरण कार्य होने के कारण दिनांक 27.12.2023 से 28.12.2023 तक रात्रि 09:00 बजे से सुबह 06:00 के मध्य रोड यातायात के लिए बंद रहेगी। इस दौरान रोड यातायात वाले वैकल्पिक मार्गों फाटक संख्या 50 स्पेशल (जोसगंज) व आर.यू.बी. नम्बर 03 (दौराई) का उपयोग कर सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक