सर्वश्रेष्ठ अध्ययन ही सेवा के लिए प्रेरित करता है’- किशोर कुमार

सागर कॉलेज की 8वीं एल्युमीनी मीट सम्पन्न

दिनांक 29 दिसम्बर 2023 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज ने 8वें एलुमिनी मीट बडे उत्साह के साथ मनाई । जिसमे मुख्य अतिथि किशोर कुमार संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार जोशी जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि., श्री अरूण शर्मा अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि., श्री प्रफुल्ल चन्द चौबिसा उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रमेश सोनी शहर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजमेर, डॉ. शैलेन्द्र पाटनी, प्राचार्य आर.के. पाटनी गर्ल्स कॉलेज किशनगढ़, गिरीराज प्रसाद शर्मा सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षक, डॉ. अनूप कुमार आत्रेय सहायक आचार्य अर्थशास्त्र, राजकीय महाविद्यालय अजमेर, रीना आत्रेय समाज सेविका, डॉ. रीना चौरसिया प्राचार्य नारायणा टी.टी. कॉलेज अजमेर, नवीन चौरसिया निदेशक नारायणा शिक्षण संस्थान, राकेश कुमार कौशिक संस्था निदेशक, क्षमा आर. कौशिक, मुख्य कार्यकारी ने स्व. श्री सागरमल जी कौशिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया । अतिथियों का स्वागत डॉ. भगवान सहाय शर्मा व श्री कौशिक द्वारा पुष्पहार भेट किया गया । मुख्य अतिथि किशोर कुमार ने उद्बोद्धन के दौरान बताया कि इन विशेष शिक्षकों ने कैरियर चुनने का सर्वोतम निर्णय किया है जिससे रोजगार के साथ दिव्यांगजन की सेवा करने का अवसर मिलेगा ।
कार्यक्रम की जानकारी श्रीमती कौशिक द्वारा देते हुए बताया कि विशेष शिक्षा के क्षेत्र मे पूर्व छात्रों के स्नेह मिलन समारोह मे सभी पूर्व व वर्तमान छात्रों द्वारा आपसी विचार विमर्श से बहुत कुछ सीखने को मिलता है एवं अपने अनुभव साझा होते है । संस्था निदेशक श्रीमान् राकेश कुमार कौशिक ने कार्यक्रम का मुख्य उदे्दश्य बताया कि सीखना एक सत्त प्रक्रिया है तथा विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझकर सदैव कार्य करने से ही सफलता प्राप्त होती है । सागर कॉलेज द्वारा पूर्व के छात्रों की सफलता का राज यही है कि यहां पर सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदैव सीखना जारी रखते है व कॉलेज मे हमेशा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण पर जोर दिया जाता है । कार्यक्रम मे पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये । विशेष शिक्षा व दिव्यांगजन के क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य के लिए सुरेन्द्र गुरू को सागर रत्न अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सागर कॉलेज के विद्यार्थीयों नेे सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किये और नृत्य नाटिका के माध्यम से सागर कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी । कार्यक्रम के अन्त मे डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान् नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम मे तरूण षर्मा अति. निदेषक षिक्षा,नेमीचन्द वैश्णव लेखाधिकारी, भंवर सिंह गौड़, लक्ष्मण सिंह चौहान, ईश्वर शर्मा, विक्रान्त बोयत, शाहनवाज, सरोज, ज्योति अरोडा, प्रियंका मेघवाल, मयंक रंगा, आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!