सिस्टर अनुषा स्टार प्रिंसिपल से सम्मानित

अजमेर 28 दिसम्बर – सर्वधर्म मैत्री संघ के वार्षिक कार्यक्रम में सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य को ‘‘स्टार प्रिंसिपल ऑफ अजमेर’’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड सिस्टर को वर्ष भर सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम एवं सद्भावना प्रेम भाईचारे से संबंधित कार्यक्रमों केे आयोजन करने हेतु मैत्री संघ के पदाधिकारी के द्वारा जिला प्रशासन एवं धर्म गुरुओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
यह जानकारी देते हुए मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन के अनुसार सिस्टर अनुषा ने स्कूली छात्राओं के लिए वर्ष भर सामाजिक सरोकार के तहत गुड टच बेड टच, विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेष कार्यक्रमों की जानकारी, मेरी माटी मेरा देश के द्वारा देश प्रेम व सद्भावना का संदेश, सभी धार्मिक पर्वों दिवाली, रक्षाबंधन, गुरु नानक जयंती, महावीर जयंती, ईद, क्रिसमस, बुद्ध पूर्णिमा इत्यादि पर्वों को बच्चों के माध्यम से शहर वासियों को सद्भावना व प्रेम का संदेश दिया आदि कार्यक्रम आयोजित कराये जिस हेतु उक्त अवार्ड से उनको नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा, पारस जांगिड़ (जेल अधीक्षक हाई सिक्योरिटी जेल), महंत श्यामसुंदर शरण देवाचार्य पाठ, महाराज सुदामा, अनादि सरस्वती, मौलाना शमीम अलहसन, महमूद खान पूर्व पार्षद, सयैद महफूज हसन चिश्ती, तस्सदुक जमाली, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा, सरदार कश्मीर सिंह, हरदीप सिंह फादर जोसेफ, फादर कॉसमॉस शेखावत, फादर अमन, बौद्ध धर्म के बंटी, ज्योतियाना, प्रेम प्रकाश एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के बीच सिस्टर को क्राउन लगाकर स्टार प्रिंसिपल का अवार्ड दिया गया। आपकी मृदु व्यवहार एवं शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ स्कूल की अन्य सर्कुलर एक्टिविटीज भी काफी बड़ी है जिससे छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। खेलकूद की एक्टिविटी में भी स्कूल महत्वपूर्ण पायदान पर खड़ा है इस अवार्ड को देख कर उपस्थित स्कूल की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं अवीभूत हुई।
भवदीय
प्रकाष जैन)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!