भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिणय उत्सव (सामूहिक विवाह कार्यक्रम ) का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत सर्व समाज के जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न होगा ।
शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा विगत 4 वर्षों से निरंतर रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस वर्ष यह कार्यक्रम आगामी 10 फरवरी 2024 को विजयलक्ष्मी पार्क में संपादित होगा परिषद द्वारा आयोजित बैठक में आज कार्यक्रम की जिम्मेदारी तय करते हुए संयोजक की जिम्मेदारी पुनीत बंसल को और सहसंयोजक की जिम्मेदारी अनुज गर्ग और मनोज सेन को दी गई।
अध्यक्ष रौनक सोगानी ने बताया कि परिणय उत्सव कार्यक्रम के साथ ही तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाएगा इसके लिए कमेटी का गठन करते हुए मनीष अग्रवाल, ऋषि राज शर्मा और आलोक महेश्वरी को जिम्मेदारी दी गई।
शाखा सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि जो भी जोड़े इस विवाह कार्यक्रम में विवाह करना चाहते हैं वह शाखा के सदस्यों से आगामी 15 जनवरी तक संपर्क कर सकते हैं।
आज की बैठक में मोहित बंसल,लोकेश बंसल,राजकुमार भाटी, संजय मकवाना, योगेश खंडेलवाल, कुंज बिहारी बंसल, अतिन गोयल, रवि सोनी,अविनाश अग्रवाल, पी एन मंगल, स्वप्निल राठौड़, बंटी कच्छावा,लोकेश जैन सहित सदस्य उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
संरक्षक
9352004484