अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सामरा को मिला अमृत महोत्सव गोल्डन मेडल*

अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन आचार्य महाश्रमण की प्रेरणा पाते के साथ मुंबई में संपन्न हुआ,जिसमें देशभर से 130 अणुव्रत समितियों के 350 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में संपन्न किया प्रकल्प गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। अधिवेशन की कार्यवाही तीन दिन चली,जिसमें अणुव्रत आचार संहिता,अहिंसा यात्रा,अणुव्रत अमृत महोत्सव,अणुव्रत गीत महासंगान,पर्यावरण जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान सांप्रदायिक सद्भाव के साथ नैतिकता तथा विश्व शांति और मानवता के सम्मुख भ्रष्टाचार तथा हिंसा की चुनौती पर गहनचिंतन, मनन और अणुव्रत आंदोलन के 75 वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना पर चर्चा,विचार विमर्श किया गया. नई क्षितिज की थीम विभिन्न प्रकल्पों की सार्थक क्रियान्वित्ती पर व्यापक चर्चा के साथ युवा वर्ग की ऊर्जा का सार्थक दिशा में समुचित नियोजन करने पर बल दिया गया ।

error: Content is protected !!