मोंटूज वर्कआउट टीम ने घायल पशुओं के लिए सेवा दी

मोंटुज वर्क आउट अजमेर द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व जीवदया के अंतर्गत सेवा देते हुए घायल पशुओं का अस्पताल जहा विशेषकर से गोवंश एवम श्वान का निशुल्क इलाज किया जा रहा है के लिए 50 किलो आटा , टोस्ट के कार्टून, 40 किलो दूध एवम वहां कार्यरत सभी स्टाफ के लिए तिल की गजक दी गई साथ ही वातावरण को शुद्ध रखने के लिए दो एगजास्ट फैन भेंट किए गए
मोंटू वर्क आउट की संस्थापक मोंटू कर्णावट ने बताया कि अल सुबह ही संस्था की नीता कांकरिया ,
आकृति शर्मा ,हर्षिता मोदी नीतू डोसी,रीतू मोतीरामानी,
मिलन सुराणा,मधु मोदी आदि सदस्याए ग्राम खरखेड़ी स्थित तोल्फा सेवा लेकर पहुंची और अपने हाथो से घायल पशुओं की सेवा की
* मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!