ब्यावर। सेवाकार्यों में अग्रणी महावीर इंटरनेशनल रॉयल की प्रेरणा से स्व. गुलाबदेवी जी बरड़िया की स्मृति में पूजा रूपेश कोठारी परिवार के द्वारा आदिनाथ तीर्थ बलाड़ में पक्षीदाना का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने बताया कि रॉयल आज ब्यावर में सेवा का पर्याय बन चुका हैं। महावीर इंटनेशनल के सिद्धांत सबको प्यार सबकी सेवा के तहत नियमित छोटे बड़े सेवा कार्य करती रहती हैं। इस अवसर पर संस्था के अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, जितेन्द्र धारीवाल, सुरेंद्र रांका, राहुल बाबेल, रोहित मुथा, रवि बोहरा, गौतम रांका, कुणाल धारीवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।
