साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं साझा संकलन राम आएंगे (कविता संग्रह) के लिए सैनिक कवि गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान
को डी डी भारती पब्लिकेशन अजमेर राजस्थान के द्वारा श्री राम साहित्य सम्मान- २०२४ से सम्मानित किया गया।
यह विशेष साझा संकलन श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव जो कि २२ फरवरी २०२४ को अयोध्या में होना तय हुआ है उसके उपलक्ष्य में ख़ास प्रकाशित किया गया है जिसमें देश-विदेशों के अनेंक साहित्यकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व सभी ने अपनी अमूल्य रचना संकलन में प्रकाशन हेतु भेजी जिसमे से चुनी हुई रचनाओं को ही संकलन में स्थान दिया गया।
डीडी भारती नेटवर्क के (सी ई ओ) श्री विजय कुमार शर्मा के द्वारा अब तक ऐसे अनगिनत साझा संकलन प्रकाशित किए जा चुके है। जो बिलकुल नि:शुल्क एवम शिक्षाप्रद होते है जिनको बेहतरीन एडिटिंग शानदार डिजाइन के साथ तरतीब से पंक्तियों का चयनकर प्रकाशित किया जाता है जिनकी तारीफ करते साहित्यकार नही थकते।
साहित्य में अमूल्य योगदान के लिए संपादक श्री विजय कुमार शर्मा ने सैनिक कवि उदय की सराहना करनें के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी उत्कृष्ट रचनाएं भविष्य में हिंदी साहित्य को समृद्ध करेगी।
रचनाकार ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com