प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के आव्हान पर देश के धार्मिक स्थलों की सफ़ाई का अभियान प्रारंभ हुआ। स्वयं मोदी जी भी जिस धार्मिक स्थल व मंदिर जाते हैं वहाँ ज़रूर सफ़ाई करते हैं जो एक धार्मिक अनुष्ठान के रूप में है। राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल ने भी जयपुर के मंदिर से इस सफ़ाई अभियान की शुरुआत की और अब मंत्रीमंडल के सदस्य भी अपने-अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की सफ़ाई करने लगे हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी व अजमेर की कलक्टर रही डा आरुषि मलिक बधाई की पात्र हैं जिन्होंने अपनी दूरदिर्शता का परिचय देते हुये नवंबर 2015 में पवित्र पुष्कर सरोवर के घाटों की स्वयं ने सफ़ाई की शुरुआत की।
-प्यारे मोहन त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार एवं संयुक्त निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क् (रि) 9414002324