मायापुर क्षेत्र के निवासी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को राममय बनाने में लग गए है।
नाडाला विकास समिति ने बताया की तबीजी ककलाना व मायापुर गाँव के लगभग केंद्र पर स्थित मायापुर आश्रम क्षेत्र का प्रमुख आस्था का मंदिर व आध्यात्मिक केंद्र है। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आश्रम में स्थित मंदिर श्रंगार, दीप प्रज्ज्वल, रोशनी सजावट, भक्ति सरिता, प्रसाद वितरण द्वारा राम कृपा प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
क्षेत्रवासीयों ने सभी भक्तजनों से आयोजन को सफल बना श्री राम के आदर्शो को जीवन में उतारने का संकल्प का आह्वान किया है।