महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर के द्वारा महाआरती का आयोजन

प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन शुभ अवसर पर महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर के द्वारा रायली – रांका गली स्थित इच्छापूर्ण मेरु जी के मन्दिर पर आज प्रातः काल बेला में महाआरती का आयोजन किया गया*

*अध्यक्ष अशोक पालडेचा के अनुसार महाआरती में महाकाल ग्रुप द्वारा ढोल,नगाड़ों,झांझर,
ताशे,डमरु आदि के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी गई*
*कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर एवं गली को आकर्षक रुप से सजाया गया*
*सुरेन्द्र रांका, अमित बाबेल ने बताया कि इस अवसर पर मोहित कांठेड, पुष्पेन्द्र चौधरी, पंकज सखलेचा, योगेन्द्र मेहता,मुकेश बाफणा,रवि बोहरा, सिद्धार्थ पीपाड़ा,दीपक सांखला, जितेन्द्र धारीवाल, रुपचन्द नाहर, मनोज रांका,प्रदीप मकाणा,सुनील पालडेचा, राजेश रुणीवाल , अशोक कोठारी,उगमराज गादिया,सुरेश रांका,सोहन चौधरी,अनिल कांकांणी, नरेन्द्र पालडेचा, रोहित मुथा,शान्तिलाल पालडेचा, प्रसन्न कोठारी, विनोद पालडेचा,टीना रांका,संध्या बोहरा,अनिता गादिया,कान्ता पालडेचा,हेमा नाहर,अनिता पगारिया,नीतु सांखला,रुपा कोठारी,बीना पालडेचा, प्रियंका कांठेड, दीपेश जैन, अरिहन्त,नमित, अक्षित,उषा अजमेरा,भारती खटोड़,बन्टी सोनी, आदि कई धर्म प्रेमी बन्धु उपस्थित रहे
*अशोक पालडेचा के जानकारी दी कि महाआरती के पश्चात प्रसाद एवं अल्पाहार का भी आयोजन रखा गया*

error: Content is protected !!