आओ गांव चले सेवा करे के अंतर्गत दी जा रही है ग्रामीण बच्चो को सेवा
===========================
आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं, घनश्याम सोनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला उदयपुर संभाग की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागथल ग्राम पंचायत धमानिया पंचायत समिति वल्लभनगर की विद्यालय के लगभग 125 जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर , गणवेश,टोपे और खाद्य सामग्री में बिस्किट के अलावा टॉफी का वितरण किया गया
कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्लब की सेवा को उदयपुर क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी के माध्यम से ऐसे ग्राम का चयन किया गया जहा के बच्चे मूलभूत सुविधाओं का अभाव महसूस कर रहे है ऐसे बच्चो को सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज सोनी, महेश अडांनिया, कैलाश डांगी एसएमसी अध्यक्ष एवम स्थानीय प्रबुद्धजन ग्राम वासियों के कर कमलों से बहुत ही सम्मान के साथ विद्यार्थियो को भेंट की गई
अन्त में विद्यालय के प्रिंसिपल कमलेश बुनकर ने लायंस क्लब आस्था के सदस्यगणों का बहुत बहुत साधुवाद ज्ञापित किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
