‘ग्रोइंग विंग्स पुरस्कार समारोह’’ आयोजित

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय के अन्तर्गत फैशन डिजाइनिंग एवं मेक अप आर्टिस्ट कोर्स के तहत् ‘‘ग्रोइंग विंग्स पुरस्कार समारोह’’ आयोजित किया गया फैशन डिजाइनिंग एवं मेक अप आर्टिस्ट कोर्स की छात्रा सुप्रिया राठौड़ एवं मानवी गोयल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव डाॅ. नरेन्द्र पारख रहे। फैशन डिजाइनिंग कोर्स की व्याख्याता शबाना शेख एवं मेक अप आर्टिस्ट कोर्स की व्याख्याता सुमन अग्रवाल ने कोर्स की बारिकियां बताते हुए भविष्य में इससे जुडी असीमित संभावनाओं से अवगत कराया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में मेक अप आर्टिस्ट कोर्स केवल वर्द्धमान इंस्टिट्यूट द्वारा संचालित है तथा वर्द्धमान स्किल डेवलपमेन्ट इंस्टिट्यूट में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकरी दी। अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इसी क्रम में स्किल इंस्टिट्यूट प्रभारी सी.एम.ए. ज्योति माहेश्वरी ने लक्ष्य निर्धारण का महत्व समझाते हुए फैशन डिजाइनिंग एवं मेक अप आर्टिस्ट कोर्स के अन्तर्गत अपना करियर चुनाव कैसे करें इसकी जानकरी दी। कार्यक्रम का संचालन छवि गरवाल ने किया। स्वागत भाषण रितु प्रजापति ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रिंयका मंगरोला ने दिया।

error: Content is protected !!