फालना स्टेशन सहित अजमेर मंडल पर स्थापित ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल का सफल संचालन

एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया एक स्टेशन एक उत्पाद ” की अवधारणा के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के फालना स्टेशन पर स्टाल सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है | यहाँ राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित करती नारियल फाइबर, ऊन व धागे से निर्मित कलाकृतियों की ओ एस ओ पी स्टाल लगाई गई है| कलाकृतियों में हाथी, घोड़े, कलश, लटकन जैसी कलाकृतियां शामिल है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के अनुसार स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना को और लाभदायक बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा इसकी स्थापना व आवंटन के नियमों मे शिथिलता प्रदान की है | पूर्व में सभी स्टेशनों पर स्टाल आवंटन के लिए 15 दिन के ₹1000 लाइसेंस फीस ली जा रही थी । अब बड़े स्टेशनों पर लाइसेंस फीस वही रखी गई है लेकिन छोटे स्टेशनों पर इसे घटाकर ₹500 प्रति 15 दिन कर दिया गया है । पूर्व में यह स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जा रही थी जिसे अब 3 माह के लिए आवंटित किया जा सकता है । स्टॉल व जगह रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाती है | आवंटन हेतु संबंधित स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करना होता है ।

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत अजमेर मंडल पर वर्तमान में 9 स्टेशनों पर विभिन्न उत्पादों की स्टाल लगाई गई है जिसके अंतर्गत अजमेर स्टेशन पर दो स्टॉल लगाई गई है जिम गुलाबजल, गुलकंद, शरबत आदि, भीलवाड़ा स्टेशन पर आयुर्वेदिक चूर्ण व दवाइयां, उदयपुर स्टेशन पर दो स्टॉल हैंडीक्राफ्ट और लकड़ी के खिलौने, आबूरोड स्टेशन पर मार्बल उत्पाद, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल व कृषि उत्पाद, खामलीघाट स्टेशन पर कचोरी, फालना स्टेशन पर हाथ से बने नारियल फाइबर निर्मित उत्पाद, राणा प्रताप नगर पर लकड़ी के खिलौने, डूंगरपुर स्टेशन पर स्टोन आर्ट हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट की बिक्री की जा रही है। जबकि चार स्टेशनों पर ट्राली के रूप में लोकल उत्पाद की बिक्री किए जा रही है जिनमें रानी स्टेशन पर पकौड़ा व दही बड़े, सोजत रोड स्टेशन पर मेहंदी, सोमेसर व पिंडवाड़ा स्टेशन पर अचार, नसीराबाद स्टेशन पर चॉकलेट मिठाई की बिक्री की जा रही है जिनकी सतत रूप से मॉनिटरिंग सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव द्वारा की जा रही है। मण्डल के रेलवे स्टेशनों पर लगाई गई एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल दूरदराज से आने वाले रेलयात्रियों को लगातार आकर्षित कर रही हैं । जहां यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर संबंधित क्षेत्र के प्रसिद्ध उत्पाद यात्रा के दौरान ही आसानी से मिलने लगे हैं, वहीं उत्पादकों की भी बिक्री होने लगी है।

गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कल
उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल पर दिनांक 26 जनवरी, 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा । प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन ए.डी.एस.ए. स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड, अजमेर में किया जाएगा । इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । समारोह के दौरान परेड, गणतंत्र दिवस सन्देश का वाचन तथा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उधना-मावली, बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड एवं उधना-बालोतरा (एक तरफा) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 09015, उधना-मावली स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09015, उधना-मावली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.01.24, शुक्रवार को उधना से 15.45 बजे रवाना होकर दिनांक 27.01.24, शनिवार को 05.30 बजे मावली पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, डूंगरपुर व उदयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 22 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।
2. 09035, बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09035, बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.01.24, शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 21.45 बजे रवाना होकर दिनांक 27.01.24, शनिवार को 09.30 बजे आबूरोड पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 22 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।
3. 09019, उधना-बालोतरा स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09019, उधना-बालोतरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.01.24, शुक्रवार को उधना से 14.00 बजे रवाना होकर दिनांक 27.01.24, शनिवार को 06.00 बजे बालोतरा पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., लूनी व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 22 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!