शैक्षणिक कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के प्रयास करने चाहिए…लायन पदमचंद जैन

क्लब की सेवा से दो सौ से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए

विश्व की सबसे बड़े बड़ी सामाजिक सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आओ गांव चले सेवा करे एवम जहां आवश्यकता वहा सेवा के अंतर्गत ग्राम भिनाय की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले दो सौ से अधिक विद्यार्थियों को गणवेश,
स्वेटर,आकर्षक शूज,पाठ्य सामग्री में उत्तर पुस्तिकाएं आदि भेंट की गई साथ ही विद्यालय की दो कक्षाओं के लिए फर्नीचर में 54 टेबल,
54 स्टूल भी प्रदान की गई
इस अवसर पर क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम कार्यक्रम संयोजक लायन पदम चंद जैन ने कहा कि विद्यार्थियो के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन कर रहे बच्चो के शैक्षणिक कार्य में आने वाली एवम मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के हम सभी को प्रयास करना चाहिए जिससे बच्चे बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि अहमदाबाद निवासी राजेंद्र कुमार ललित कुमार लोढ़ा ब्यावर वाले, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,
लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी,लायन पदमचंद जैन,विमलेश खटोड़,लायन सुधीर मुंदड़ा,अनिता अजीत बड़जात्या, श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं आदि के सहयोग से 400 उत्तर पुस्तिकाएं,100 बालिकाओं को आकर्षक शूज,100 विद्यार्थियो को गणवेश एवम 80 नन्हे मुन्ने बच्चो को स्वेटर की सेवा दी
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय लोढ़ा,क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, लायन प्रकाश कांठेड़ विमलेश जैन एवम ग्राम के प्रबुद्धजन मोजूद रहे
इससे पूर्व क्लब सदस्यो के विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय प्रिंसिपल राधेश्याम शर्मा ने स्वागत किया आभार वाइस प्रिंसिपल अब्दुल रब मंसूरी ने ज्ञापित किया
मंच संचालन चंदावती तेजवानी ने किया

error: Content is protected !!