सराधना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस व वार्षिकोत्सव

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना अजमेर में गणतंत्र दिवस व वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।विद्यालय भामाशाओ के सम्मान के साथ विद्यार्थियों द्वारा नाटक,नृत्य,गायन, अभी भाषण द्वारा अनेकों रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक पद्म वीभूषण डॉ राजेंद्र सिंह परोदा रहे।
विधालय में वर्ष भर शिक्षा,खेल,साहित्य,शैक्षिक गतिविधियों,स्काउट्स,सांस्कृतिक,कौशल विकास क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं विधालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाओ का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि राजेंद्र परोदा ने विधार्थियो को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रेषित करी।
इस अवसर पर स्काउट्स ट्रेनिंग कॉउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउट्स ने परेड,अनुशासन व अन्य व्यवस्थाओ का निर्वहन किया।
इस दौरान राजकीय बालिका,महात्मा गाँधी अल्बर्ट एस डी मेमोरियल एवं भगवती विद्यालयों के प्रधानाचार्य मय स्टॉफ व विधार्थी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
PEEO रेखा चौहान ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सरपंच हरिकिशन जाट पूर्व सरपंच मधु परोदा रामस्वरूप करेसिया, महिपाल परोदा,धर्मेंद्र परोदा यशपाल मुंडवाडिया,राजेंद्र मुंडवाड़िया हरजी राम खोजा, रामस्वरूप खोजा पारसी देवी सहित अनेक ग्रामवासी व भामाशाह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मेघराज मुंडवाड़िया मिनी उबाना अमिता अग्रवाल सीमा सोनी ने किया।
डाउ सिंह चौहान मुरलीधर इनानी वंदना शर्मा,मनोज शर्मा,रामेश्वर लाल,रमेश कुमार सतीश शर्मा आर एन रावत हेमलता संजू जैदिया,चंद्र प्रकास वेद प्रकाश शर्मा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!