दिव्यांग बच्चों के संग गणतंत्र दिवस का आयोजन

दिनांक 27जनवरी 2024, अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बडे धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा आर्य (कनिष्ठ अभियंता AVVNL) राजेन्द्र कुमार (श्याम कृपा जाॅइंट वेचर SKJ विजेन्द्र कुमार] श्री जितेन्द्र पवनानी (मनोज आईसक्रीम] किशनगढ़) श्रीमती आरती पवनानी (एडवोकेट) श्रीमती रक्षा शर्मा (एडवोकेट) कुमारी मायरा पवनानी, कुमारी अन्तरा शर्मा, और राकेश कुमार कौशिक, क्षमा आर. कौशिक, अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, डाॅ. भगवान सहाय शर्मा, नेमीचन्द वैष्णव, नानूलाल प्रजापत, ईश्वर शर्मा आदि द्वारा झण्डारोहण कर किया।

दिव्यांग बच्चों व सागर काॅलेज के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों पर सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सजावट कार्य किया। नानूलाल प्रजापत द्वारा संस्थागत जानकारी दी गई। निदेशक श्री कौशिक ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

संस्था परिसर स्थित श्री शिव सांई धाम मन्दिर का 13वाँ स्थापना दिवस मनाकर महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!