वर्द्धमान ने मनाया जोश खरोश से 75 वां गणतंत्र दिवस

वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय के खेल मैदान में संयुक्त रूप से भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल, श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ, ब्यावर में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस पूर्ण हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में संस्था अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी नाबरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली । तत्पश्चात उन्होंने अपना उद्बोधन दिया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में समिति द्वारा संचालित सभी संस्थाओं की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं उनके मेंटर्स को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ध्वाजारोहण कर विद्यार्थियों को देश के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर अच्छे संस्कारों के साथ राष्ट्र उत्थान के लिए उर्जावान बनने का मंत्र दिया ।
सामूहिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा युगल एवं सामूहिक नृत्य, समूह गान, लघु नाटिका प्रस्तुत की गई साथ ही छात्राओं ने सुमधुर बैंड पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शानदार कदम ताल का प्रदर्शन करते हुए स्काउट गाइड, बॉयज बैंड के नेतृत्व में अशोका हाउस, टैगोर हाउस, सुभाष हाउस और रमन हाउस के विद्यार्थियों ने परेड कर राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया । इसी क्रम में जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया । वर्द्धमान इंटरनेशनल प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सर्वधर्म समभाव पर आधारित आकर्षक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई । नाज के विद्यार्थियों ने सभी में देशभक्ति की भावना जागृत करने वाली शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित सभी महानुभावों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के अंत में गोठी स्कूल प्राचार्य डॉ. अनिल शर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे संस्था के समस्त पदाधिकारियों, अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी नाबरिया, मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद जी गादिया, कोषाध्यक्ष श्री रमेश जी मेड़तवाल, श्री देवराज जी लोढ़ा, श्री बलवंत जी रांका, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा, भंवरलाल गोठी स्कूल के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा, श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ (नाज) के प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, वर्द्धमान इंटरनेशनल की प्राचार्या श्रीमती श्वेता नाहर सहित सभी संस्थाओें के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि पंवार एवं श्रीमती अनुपमा दाधीच द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!