नव क्रमोन्नत स्कूलों के शिक्षकों को पद सृजित करसमायोजित करने की मांग

शिक्षक संघ (सियाराम) ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

जयपुर : 30 जनवरी / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन भेजकर नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को उन्हीं विद्यालयों में समायोजित करने की मांग की है।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि पूर्व सरकार द्वारा गत सत्र में राज्य के कई विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। इन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षक कार्यरत हैं,इन्हें विभाग द्वारा आगामी दिनों में उमावि से हटाकर प्रावि/उप्रावि में पदस्थापित किया जाएगा।वर्तमान में ये शिक्षक उन्हीं क्रमोन्नत विद्यालयों में कार्यरत हैं, इन्हें प्रावि/उप्रावि में समायोजित करने से इन्हें दूर दराज के विद्यालयों में जाना पड़ेगा,जिससे इनमें असंतोष व्याप्त होगा।संगठन ने नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों हेतु उसी विद्यालय में पद सृजित कर उन्हें वहीं पर समायोजित करने की मांग राज्य सरकार से की है।

error: Content is protected !!