महिलाओं अधिकारों तथा आजीविका संवर्धन के मुद्दों पर प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रशिक्षण के दौरान बालविवाह नहीं करने की ली शपथ
दिनांक 30 जनवरी 2024: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास-अजमेर के द्वारा संचालित दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेशन एवं लक्ष्मी कलश महिला मंच के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए आजीविका संवर्धन के विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया।
निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि 452 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 5000 से अधिक महिलाएं संस्था के साथ मिलकर अपने सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रयासरत है। दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेशन तथा लक्ष्मी कलश महिला मंच के माध्यम से समूह के पदाधिकारियों को संस्था स्तर पर नियमित प्रशिक्षण दिया जाकर उनके द्वारा आजीविका संवर्धन के लिए की जाने वाली गतिविधियों को बैंक लिंकेज के द्वारा और बेहतर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
दिनांक 23 जनवरी को संस्था मुख्यालय चाचियावास में शुरू हुआ ये सिलसिला निरन्तर जारी है तथा वर्तमान में यह प्रशिक्षण संस्था के ब्यावर स्थित संजय इन्क्लूसिव स्कूल तथा निम्बार्कतीर्थ (सलेमाबाद) में भी आयोजित किया जा रहा है। महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के मुद्दों की भी जानकारी दी जा रही है। संस्था के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के दीपक जोरम व टीम ने महिलाओं को अपने परिवार एवं समुदाय में बालविवाह नहीं व बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम उपनिदेशक रणसिंह चीता, सहायक निदेशक सत्तार मोहम्मद, कार्यक्रम प्रबंधक गीरिराज गूर्जर, तथा टीम के सुनिता पंवार, हंसराज वैष्णव तथा एक्सेस टू जस्टिस टीम के दीपक जोरम, सत्येन्द्र सिंह आदि ने सहयोग किया।

(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992

error: Content is protected !!