26 अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज एवं निर्धारित प्रारूप में शपथ-पत्र करना होगा प्रस्तुत
अजमेर, 31 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक नगर नियोजन (नगर नियोजन विभाग) भर्ती-2022 के तहत 26 अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज एवं निर्धारित प्रारूप में शपथ-पत्र प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत 5 जनवरी 2024 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संबंधित 26 अभ्यर्थियों से अनुभव प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में जारी करवाकर 18 जनवरी 2024 तक मंगवाये गये थे। इन अभ्यर्थियों को पूर्व में प्रेषित अनुभव प्रमाण-पत्र के संबंध में आयोग के पत्र दिनांक 30 जनवरी 2024 में वांछित दस्तावेज एवं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में शपथ-पत्र रुपये 50/- के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर जारी करवाकर 7 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।