अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के अंतरिम बजट 2024_25 को झूठ का पुलिंदा बताया है ।
कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जन विरोधी बजटो का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है ।केंद्र की भाजपा सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतरिम बजट में लोक लुभावन वादे कर केवल जुमलेबाजी की है। केंद्र की भाजपा सरकार ने आज तक बजट घोषणाओं को कभी पूरा नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि घाटे का बजट ,विकास दर में कमी महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने वाला बजट है ।बजट में प्रत्यक्ष करो में कोई कमी नहीं करने से मध्यम एवं कर्मचारी वर्ग निराशा है।
कांग्रेसियों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की जुमलेबाजी की है। केंद्र की भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी कम करने के लिए कोई प्रारुप प्रस्तुत नही किया है। केंद्र की भाजपा सरकार से छात्र युवा गरीब किसान महिला मजदूर सहित सभी वर्ग निराश है।