मरीज के परिजनों के लिए जे.एल.एन. में विश्राम गृह निर्धारित हो- देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने की अस्पताल में व्यवस्थाओं की समीक्षा

वासुदेव देवनानी

अजमेर 2 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि यहां मरीजों के परिजनों के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था की जाए। अधिकारी अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी की स्थापना के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाएं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाउस में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों के हजारों परिजन आते हैं। यहां उनके ठहरने एवं रात में सोने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। अस्पताल प्रशासन मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए एक बड़ा हॉल निर्धारित करे ताकि परिजनों को ठहरने के लिए एक स्थायी ठिकाना मिल जाए। कार्डियोलॉजी विभाग की सीटीवीएस ईकाई में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाए। मरीजों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में कैंसर मरीजो को डे केयर के अतिरिक्त भी भर्ती रखने एवं उनके ऑपरेशन की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए। जे.एल.एन में सुपर स्पेशलिटी का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया जाए।

श्री देवनानी ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि टीबी अस्पताल बाहर शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार करें। प्रधानमंत्री केयर एवं अन्य ऑक्सीजन प्लांट शुरू करें। पार्किग ठेकेदार नियम से ज्यादा वसूली एवं आम जन के साथ बदतमीजी कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। अस्पताल में जीवन रक्षक दवाईयों की कमी नहीं हो। नसिर्ंग स्टाफ भी पर्याप्त तैनात रहे।

error: Content is protected !!