आचार्य श्री के स्वास्थ्य लाभ हेतु पंच परमेष्ठी विधान किया

श्री शांतिनाथ जिनालय महिला मंडल,सर्वोदय कॉलोनी द्वारा आचार्य श्री के स्वास्थ्य लाभ हेतु पंच परमेष्ठी विधान किया ,उससे पूर्व अध्यक्ष मधु जैन व मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि मुख्य शांति धारा अशोक अनामिका सुरलाया व अभय मधु जैन परिवार द्वारा की गई और 108 अभिषेक समाज के सभी प्रतिष्ठ लोगों के द्वारा किए गए ,पंच परमेष्ठी विधानधन कुमार लुहाडिया कमल कासलीवाल सुभाष पाटनी द्वारा कराया गया, आचार्य श्री पर स्वास्थ्य लाभ हेतु साधना धन गसिया ने भजन गाये, जिनालय के अध्यक्ष विजय दनगसिया मंत्री विनय गदिया ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, नवीन पाटनी व राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आचार्य श्री के स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी को रोज णमोकार पाठ का जाप करना चाहिए और बाद में सभी ने मिलकर आरती की और उसी के बाद ताराचंद सेठी ने अल्पहार की व्यवस्था में सहयोग‌ किया, रेणु पाटनी बीना गदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया|
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!