जन्म दिवस की 79 वी वर्षगांठ पर सेवा कार्य किया

अजमेर 5 फरवरी ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक कमल किशोर गर्ग के जन्मदिवस की 79वी वर्षगांठ एवं उनके सुपुञ आर्कीटेक्ट मनोज गर्ग के जन्म दिवस के अवसर पर उनके परिवार जनों ने गौशाला व लाडली घर में सेवा कार्य किया l
अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला, पहाड़गंज अजमेर के तत्वाधान में साढ़े तीन वर्ष से भी अधिक समय से (14 अप्रैल 2020 से) गौशाला व कबूतर शाला आदि में चल रहे सेवाकार्यों के तहत आज 5 फरवरी सोमवार को कमल किशोर गर्ग एंव उनके सुपुञ मनोज गर्ग के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके परिवारजन श्रीमती कमला गर्ग, श्रीमती मोनिका गर्ग, राजकुमार- डा. अमिता गर्ग, आर्कीटेक्ट साची, श्रष्ठा, शुभांशी एवं गर्ग परिवार की और से श्री सीता गौशाला कबुतर शाला पहाड़गंज में गौमाताओं को हरा चारा रिजका अर्पित किया गया।
सेवा कार्य की इसी कड़ी में कमल किशोर गर्ग एवं उनके परिवार की और से दृष्टि बाधित छात्रा आवासीय विद्यालय, लाडली घर, शास्त्री नगर की छात्राओं को दोपहर के भोजन की सेवा प्रदान की गयी, इस अवसर पर कमल किशोर गर्ग, श्रीमती कमला गर्ग, मनोज गर्ग, श्रीमती मोनिका गर्ग, राजकुमार गर्ग, डॉ. अमिता गर्ग, साकेत गर्ग, डॉ. प्रीति गर्ग, बी एल सामरा तथा अग्रवाल समाज अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने अपने हाथों से पुरसगारी कर कन्याओं को भोजन कराकर आनंद की अनुभूति प्राप्त की ला

error: Content is protected !!