दिनांक 6.02.2024 जिला परिषद, अजमेर। राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के द्वितीय चरण अन्तर्गत गोबरधन परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिषा निर्देष जारी किये गये थे जिसके तहत बायोगैस संयत्र का निर्माण किया जाकर संयत्र के लिए गोबर/जैविक अपषिष्ट की आपूर्ति की जायेगी। गौषालाओ में गोबर-धन परियोजना स्थापित करने हेतु तीन गौषालाओ का चयन किया गया था जिसकी स्वीकृति उपरांत राषि का आवंटन किया जाना था। भारत सरकार द्वारा SNA-SPARSH Central Sponsored Schemes Just-in-Time (CSS-JIT) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 28848.34 लाख की Mother Sanction जारी की गई है जिसमें से पंचायत समिति किशनगढ़ को वित्तीय वर्ष 2023-24 में गोबरधन मद मांग में भुगतान हेतु श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा 15 लाख रूपये की राशि आवंटित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
दीपक कादीया
7737597589