राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता मे पुष्प ने जीता गोल्ड मेडल

अभ्यास आर्ट हब अजमेर की कला विद्यार्थी पुष्प पुत्री श्री यतीश कुमार ने द इंडियन आर्ट रंगोत्सव सेलिब्रेशन मुंबई महाराष्ट्र 2023-2024 राष्ट्रीय स्तरीय कला प्रतियोगिता मे कलरिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता पिता यतीश कुमार & सुनीता व अपने गुरुजनों , पूरे अजमेर शहर का नाम रोशन किया अधिक जानकारी देते हुऐ कला शिक्षक सीमांत ज्योतियाना ने बताया की कला विद्यार्थी पुष्प को चित्रकारी से विशेष लगाव है पुष्प व उनके भाई मास्टर रोशन गत 3 वर्षो से अभ्यास आर्ट हब से जुड़े हुए हैं ये दोनो ड्राइंग सीखने के साथ साथ कला प्रेमी विद्यार्थियों को ड्राइंग सीखने मे कला शिक्षक ज्योतियाना की हेल्प भी करते हैं! मुम्बई मे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कला विधाओं मे रंगोत्सव शीर्षक से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है पुष्प ने कलरिंग कला स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के साथ साथ अगामी अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे भी चयनित हुई अंतर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर पुष्प के परिवार व अभ्यास आर्ट हब में खुशी का वातावरण है इस मौके पर अभ्यास आर्ट हब अजमेर के डारेक्टर कलाकार सीमांत ज्योतियाना ने पुष्प को गोल्ड मेडल जीतने व अंतरराष्ट्रीय स्तर कला प्रतियोगिता मे चयनित होने पर हार्दिक बधाई &शुभकामनाएं प्रेषित की!

error: Content is protected !!