अजमेर शहर व्यापार महासंघ का शिष्टमंडल नगर निगम उपायुक्त राजलक्ष्मी गहलोत से मिला

महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने अजमेर शहर के व्यस्ततम बाजारों जिनमे मुख्यता पुरानी मंडी में नगर निगम द्वारा महिला शौचालय बनवाने की मांग की। उक्त शौचालय बाज़ार स्थानीय बाजार में स्थित एक जर्जर सरकारी भवन का जीर्णोद्धार करके करने की सलाह दी। अग्रवाल व गंगवाल ने बताया सम्पूर्ण पुरानी मंडी बाजार में महिलाओं व पुरुषों के लिए प्रसाधन या शौचालय की कोई व्यवस्था सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है जिससे विशेष तौर से महिलाओं व अन्य बाजारों से जुडे हुए लोगो, राहगीरो, खरीददारों को बेहद परेशानी का सामना करना पडता है। जिसके चलते लोग सार्वजनिक सडक पर मुख्य बाजार की नालियों में शौच / लघुशंका करते है जिससे स्वच्छ भारत अभियान की मंशा भी पूरी नहीं हो पा रही है और इसके चलते कई मर्तबा लडाई झगडे के हालात भी बन जाते है, जो उचित नहीं है। पुरानी मंडी बाजार काफी फैला हुआ है तथा ऐसे व्यस्त बाजार में महिला व पुरूष प्रसाधन की सुविधा नहीं होना उचित नहीं है। अजमेर एक महत्वपूर्ण धार्मिक व हैरिटेज की हृदय स्थली मानी जाती है, जिसमें जन-सुख सुविधाओं का अभाव अत्यन्त गंभीर व महत्वपूर्ण समस्या है। अध्यक्ष किशन गुप्ता ने उक्त जन सुविधाओं के लिए एक सरकारी बिल्डिंग को चिन्हित कर बताया कि चिन्हित बिल्डिंग करीब 40-50 सालो से बंद पड़ी है, और पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिरकर जनहानि भी हो सकती है का जीर्णोद्धार करके उक्त भवन जन-सुख सुविधाओं के लिए पूर्णतः माकूल स्थल पर है तथा बाजार के बीचों बीच उपयुक्त स्थान पर यह जगह है जहां पर सुलभ कॉम्पलेक्स महिला एवं पुरूष प्रसाधान तथा शीतल जल की व्यवस्था स्थायी रूप से जनहित में हो सकती है। नगर निगम उपायुक्त ने महासंघ की उक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मांग करने वालों में किशन गुप्ता, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, बालेश गोहिल, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, विजय चैनानी, सरबजीत सिंह छाबड़ा आदि हैं।
किशन गुप्ता
अध्यक्ष, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 99827 19400

error: Content is protected !!