अजमेर। गुलाबबाड़ी नया घर इलाके में बालाजी के मन्दिर को बीतीरात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर बालाजी का मुकुट और दानपात्र चोरी कर लिया। अलसुबह जब मन्दिर में पूजा करने पहुंचे आरती इंजार्च ने मन्दिर के ताले टूटे देखे तो मन्दिर अध्यक्ष को सूचना दी। मन्दिर के पुजारी छीतरमल ने बताया कि अज्ञात चोर बालाजी के मन्दिर से दानपात्र मुकुट सहित चांदी के छत्र चुरा ले गए फिलहाल अलवरगेट पुलिस थाने में चोरी की लिखित शिकायत दे दी गई है।