आम जनता को कोई राहत नही, मोदी की गारन्टी की हवा निकाल दी

अजमेर 9 फरवरी ( ) अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा गुरुवार को पेश किये गए अंतरिम बजट को आमजन को निराश करने, आरोपों, भ्रम व झूंठ का पुलिंदा तथा दिशाहीन बजट बताया है l
शैलेंद्र अग्रवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि चुनाव के समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर पेट्रोल- डीजल पर सर्वाधिक वेट, सेस आदि वसूलने का आरोप लगाकर राज्य में भाजपा सरकार बनते ही भाजपा शासित पड़ोसी राज्यों की तरह पेट्रोल- डीजल पर वेट की दरों में कमी कर आम जनता को राहत प्रदान करने, महंगाई पर काबू करने सहित मोदी की गारंटी के नाम से मतदाताओं को भ्रमित कर सत्ता हासिल कर ली थी परंतु इस डबल इंजन की सरकार से बेरोजगार, युवा, किसान, व्यापारी सहित प्रत्येक वर्ग को निराशा हाथ लगी है और यह सब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं l
अग्रवाल ने कहा कि बजट में पिछली सरकार पर आरोप लगाने के अलावा कुछ भी नया नही है, लोक लुभावने वादे, गारन्टी का जुमला और जनता को गुमराह करके सत्ता में आई भाजपा सरकार के पहले बजट में ही भाजपा की कथनी और करनी का अंतर स्पष्ट दिखाई दे रहा हैl बजट भाषण में सिर्फ जनता को लुभाने की कोशिश की गयी है l कुल मिलाकर यह निराशाजनक और जुमलेबाज बजट है जिसमें चुनावी वादों और घोषणाओं का कहीं उल्लेख नही किया गया है l

error: Content is protected !!