राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम )जिला अजमेर के प्रदेश मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ,प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीना, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड,प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी आदि पदाधिकारीयों के सानिध्य जिला कार्यकारिणी के चुनाव अजमेर में सम्पन्न हुए।जिला निर्वाचन अधिकारी शक्ति सिंह गौड़ और भगवत डांगी ने विधिवत चुनाव सम्पन्न कराएं। ज़िला प्रवक्ता मिडिया आर एन रावत के अनुसार चुनाव अधिकारी ने बताया की जिला कार्यकारिणी में ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर,ज़िला , ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष ,जाकिर खान, ज़िला मंत्री जीतेन्द्र सिंह,कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह और उपशाखा महानगर अध्यक्ष अभय सिंह , उपशाखा श्रीनगर अध्यक्ष अनिल पुरोहित,उपशाखा अध्यक्ष किशनगढ़ महावीर सिंह चौहान, उपशाखा पीसांगन अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ आदि को निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव में जिलों से कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे,
इस अवसर पर सियाराम शर्मा ने एक जुट होकर शिक्षा ,शिक्षक व शिक्षार्थी हेतु कार्य करने पर दिया,
प्रदेश महामंत्री ने बताया की संगठन को मजबूत करे और अधिक से अधिक सदस्यता पर जौर दिया,
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा ने संगठन द्वारा किए गये कार्यो का विस्तार से बताया की राजस्थान शिक्षा सेवा नियम-2021 मै संशोधन प्रस्ताव की कार्मिक विभाग ने जारी की सूचना इस नियम से पचास हजार सभी कैडर के शिक्षको को लाभ मिलेगा एवं व्यावसायिक शिक्षा को मुख्य धारा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा।
इस दौरान देवेंद्र सिंह राठौड़ दीपक वैष्णव कृष्ण कांत भंवर लाल आकाश जैन सुखपाल चौधरी संजय बाक़ीलीवाल ओमप्रकाश ओझा कुलदीप सिंह मीनाक्षी सिंह शिवरत्न सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।