*डॉ अरुणा माथुर कलम अवार्ड हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित*

अजमेर लेखिका मंच द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले साहित्यिक समारोह डॉ. अरुणा माथुर कलम अवॉर्ड के लिए साहित्य में रुचि रखने वाले सभी गणमान्य लेखको एवम स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती है ।।
इस वर्ष की प्रतियोगिता नाट्य विषय पर आधारित होगी जिसमें प्रतिभागी द्वारा अधिकतम 15 से 20 पंक्तियों में मानवता विषय को परिलक्षित करते हुए एक लघु नाटक लिखकर अजमेर लेखिका मंच की मेल आईडी या व्यक्तिगत व्हाट्सएप पर भेजना होगा ।। प्रविष्टि प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 होगी।।
अजमेर लेखिका मंच की संस्थापिका डॉक्टर मधु खंडेलवाल ने जानकारी दी कि मार्च में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपरोक्त प्रविष्टियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा ।।
प्रथम विजेता को ₹1500 द्वितीय विजेता को ₹1100 और तृतीय विजेता को ₹500 का कैश प्राइज एवं प्रशस्ति पत्र एवम शॉल पहनाकर अलग-अलग कैटिगरीज में सम्मानित किया जाएगा ।।
अधिक जानकारी अजमेर लेखिका मंच की मेल आईडी एवं
9462131405 अथवा
9462584162
या
madhu khandelwal [email protected]
[email protected]
व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त की जा
सकती है।। अंतिम निर्णय अजमेर लेखिका मंच का रहेगा ।

डा.मधु खंडेलवाल

error: Content is protected !!