बच्चो की शिक्षा के साथ शारीरिक विकास जरूरी ..मधु पाटनी

ग्राम नरवर की विद्यालय में फर्नीचर, ज्ञानवर्धन सामग्री के साथ मनोरंजनार्थ खेलकूद सामग्री प्रदान की गई

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में अजमेर के अंचल में स्थापित ग्राम नरवर की गोडविल स्कूल मैं शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले विद्यार्थियो के बैठने के बेंच शिक्षण सामग्री रखकर पढ़ने हेतु टेबल, ज्ञानवर्धन सामग्री के साथ मनोरंजनार्थ आकर्षक झूले एवम व्यायाम के लावा खेलकूद सामग्री भेंट करते हुए समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि बच्चो के शैक्षणिक कार्य के साथ शारीरिक विकास बहुत आवश्यक है इसके लिए साधन उपलब्ध कराना जरूरी है जिससे बच्चो का मनोरंजन भी हो सके
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में ग्राम नरवर की गोडवील स्कूल में स्थापित जैन संत अंतर्मना 108 आचार्य श्री प्रसन्नसागर जी महामुनिराज वाटिका में बच्चो के लिए झूले के साथ खेलकूद सामग्री के अलावा ज्ञानवर्धन सामग्री भेंट भामाशाह सुशील कुमार सौरभ पाटनी,विमल चंद जैन,सुनीता राकेश सोगानी,सुभाष चंद विकास पाटनी एवम समाजसेवी मोहिनी देवी गंगवाल परिवार के सहयोग से की गई
कार्यक्रम संयोजक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी,मधु पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,विजय पांड्या विद्यालय प्रधान घनश्याम सेन सहित ग्रामीण विद्यार्थी मोजूद रहे
* मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!