किशनगढ़ एयरपोर्ट का किया भ्रमण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के व्यावसायिक शिक्षा के विधार्थियो ने अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट किशनगढ़ का भ्रमण कर तकनिकी एवं प्रायोगिक कौशल प्राप्त किया।
भ्रमण के दौरान विधार्थियो ने एयरपोर्ट के विभिन्न भागो की कार्यप्रणाली को समझा एवं उड़ती फ्लाइट देख छात्र रोमांचित हो उठे ।एयरपोर्ट स्टॉफ सदस्यों ने विधार्थियो को एयर लाइन क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार व संचालित कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करी। अधिकारी निधि ने छात्र छात्राओं से सवाल जवाब किये।
आर एन रावत ने औधोगिक भ्रमण व अन्य व्यवस्थाओ हेतु निदेशक बि एल मीणा व टर्मिनल प्रभारी निधि का विद्यालय की ओर से धन्यवाद प्रकट किया।
भ्रमण के दौरान चंद्रप्रकास हेमलता समय सिंह संजू जैदिया कृष्णकांत का विशेष सहयोग रहा।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने विधार्थियो के हुनर विकास के क्रम में औधोगिक भ्रमण को महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

error: Content is protected !!