अजमेर, 13 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ.जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (पंचायती राज विभाग) की पदोन्नति समिति बैठक आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के वर्ष 2021-22 के पदोन्नति प्रकरणों के लिए रिव्यू एवं वर्ष 2023-24 के वरिष्ठ तथा चयनित वेतन श्रृंखला के प्रकरणों के लिए नियमित डीपीसी का आयोजन किया गया।बैठक में शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग श्री रवि जैन, भू प्रबंधक अजमेर श्रीमती अनिता चौधरी (प्रतिनिधि कार्मिक विभाग) एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।