श्री वर्धमान पी. जी. गर्ल्स कॉलेज की पी .जी. समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं का “स्वामी ब्रह्मानंद वृद्धाश्रम” का भ्रमण

श्री वर्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने 14 फरवरी 2024 को ब्यावर के वृद्धाश्रम का समाजशास्त्र विषय की व्याख्याताओं दीपा मिस्त्री और डा. रीना ठाकुर के संरक्षण में भ्रमण किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढ़ा ,अकादमी डीन नीलम लोढ़ा और समिति के मंत्री डा. नरेंद्र पारख ने बसंत पंचमी और मातृ – पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष पर छात्राओं को सामाजिक मूल्यों को विकसित करने की प्रेरणा और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग देने के लिए प्रेरित किया और छात्राओं के साथ वृद्धों के लिए खाने-पीने की सामग्री एवं मिठाइयां वितरित करवाई।
वृद्धाश्रम एकल परिवार प्रणाली के प्रचलन का परिणाम है। पारिवारिक उपेक्षा, बेहतर अवसरों की तलाश में बच्चों के पलायन से परिवारों के विघटन और शिक्षा प्रौद्योगिकी आदि के कारण नई पीढ़ी के साथ तालमेल बिठा सकने में असमर्थता जैसे अनेक कारण है जो वृद्ध व्यक्तियों को वृद्धाश्रम का सहारा लेने को विवश करते हैं।
छात्रों ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को टीका लगाकर ,फूल-माला पहनाई और खाने-पीने की सामग्री वितरित करके उनके साथ समय व्यतीत किया। सभी बुजुर्गों ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा अपने माता-पिता की सेवा करना और किसी से द्वेष भाव न रखने की शिक्षा दी। छात्राओं के साथ उन्होंने मां सरस्वती और गणेश जी के भजन गाए। छात्राएं भी इस अवसर पर बहुत ज्यादा उत्साहित और खुश थी।
वर्धमान शिक्षण समिति ब्यावर की एक ऐसी संस्था है जो अपने महाविद्यालय की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक शिक्षा का वास्तविक अध्ययन करवाता है।

error: Content is protected !!