श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में बसंत पचमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

दिनांक 14 फरवरी 2024 को श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय के अंतर्गत फैशन एंड मेकअप-आर्टिस्ट विभाग द्वारा बसंत पचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उत्सव का शुभारंभ समिति मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा व अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया ।
समिति मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने उत्सव की महत्ता बताते हुए कहा कि माँ सरस्वती की आराधना करने से सभी कार्यों में सिद्धि प्राप्त होती है । शिक्षण संस्थानों एवं विद्यार्थियों के लिए यह दिन वरदान की तरह है । कोई भी विद्यार्थी पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से माँ सरस्वती की आराधना करता है तो वह जीवन में कभी असफल नहीं होता है।
प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानि बसंत पंचमी को ज्ञान, वाणी व कला की देवी माँ सरस्वती भगवान ब्रह्मा के मुख से अवतरित हुई थीं । कार्यक्रम के दौरान छात्रा महक परिहार ने माँ सरस्वती का वेश धारण कर सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर व्याख्याता श्रीमती छवि गरवाल, श्रीमती शबाना शेख, श्रीमती रितु प्रजापति, श्रीमती सुमन अग्रवाल सुश्री प्रियंका मंगरोला सहित समस्त संकाय सदस्यों एवं छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती का मंत्रोच्चारण किया गया ।

error: Content is protected !!