अजमेर, 14 फरवरी। भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या से चार दिवसीय यात्रा पर आया रथ धर्म प्रभावना करता हुआ बसंत पंचमी को पुलिस लाइन सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में पहुॅंचा, जहॉं श्रृ़द्धालुओं ने भव्य स्वागत कर मांगलिक क्रियाऐं सम्पन्न की। इस अवसर पर रथ प्रवर्तन के लिए सौधर्म इंद्र बने छीतरमल कमलाबाई गदिया, कुबेर बने महेश शशी गंगवाल, प्रथम आरतीकर्ता दिनेश साधना पाटनी एवं प्रथम झूला झुलाने वाले सुभाष गुणमाला गंगवाल ने अपने अपने पार्ट निभाऐ तथा मांगलिक क्रियाएं कर रथ को सिविल लाइन स्थित जैन जिनालय तक शोभायात्रा के रूप में ले गऐ, जहॉं श्रेष्ठी अजय विजय दनगसिया परिवार ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलोनी से नवीन पाटनी, ताराचंद सेठी, अनिल पाटनी, वीरेंद्र पाटनी, धनजी लुहाडिया, दीपक पाटनी, अनिल गंगवाल, विनय पाटनी, प्रणय पांड्या, मंगलचंद पाटनी, अशोक गोधा, प्रवीण छाबड़ा, सौरभ सुरलाया, सुभाष पाटनी सहित बच्चों ने भी भगवान का पालना झुलाने का सौभाग्य प्राप्त किया।
जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि जैन आगम के अनुसार अयोध्या शाश्वत तीर्थ है। यहॉं प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के अलावा दूसरे तीर्थंकर अजीतनाथ, चतुर्थ तीर्थंकर अभिनन्दन नाथ, पॉंचवे तीर्थंकर सुमतिनाथ एवं चौदहवें तीर्थंकर अनंत नाथ भगवान का जन्म हुआ। चक्रवर्ती भरत का जन्म भी इसी नगरी में हुआ, जिनके नाम पर भारतवर्ष का नाम भारत पड़ा। काल परिवर्तन के कारण वैभवहीन हुई नगरी के जिन मंदिरों को पुनः सजाने-संवारने व अयोध्या के चहुॅंमुखी विकास के लिए समाज की सर्वोच्च साध्वी पूज्य गणिनीआर्यिका श्री ज्ञानमति माताजी की पावन प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से तीर्थ प्रभावना रथ का संचालन किया है, जोकि नगर नगर घूमकर जैन धर्म की प्रभावना कर रहा है। रथ पर इन पांचों तीर्थंकरों की प्रतिकृतियां विराजमान की गई है। स्वर्णिम आभा बिखेरता रथ दर्शनीय है। रथ के साथ मीडिया प्रभारी अकलेश जैन, पंडित अकलंक जैन आदि भी साथ रहे, जो अजमेर प्रवास के दौरान रथ की व्यवस्थाऐं संभाले हुऐ हैं। दोपहर बाद यह रथ आनंद नगर व पंचशील नगर में भी पंहुचा जहाँ सांयकालीन आरती व भक्ति संगीत के कार्यक्रम हुए l गुरुवार को रथ वैशाली नगर पार्श्वनाथ कॉलोनी से श्री विद्यासागर तपोवन तक रथयात्रा के रूप में भ्रमण करेगा l छतरी योजना स्थित मंदिर परिसर में सांयकालीन आरती की जायेगीl
अनिल कुमार जैन
जिनालय समिति, सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर
संपर्क 9829215242