*बसंत पंचमी पर अणुव्रत वाटिका का समारोह पूर्वक उद्घाटन संपन्न हुआ*

अणुव्रत मंच की ओर से डाकघर परिसर पीसांगन में अणुव्रत वाटिका के शुभारंभ का कार्यक्रम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ,इस अवसर पर स्थानीय डाकघर परिसर में महोगनी , नीम , अशोका के वृक्ष लगाए गए ।
अणुव्रत समिति अजमेर के अध्यक्ष बी एल सामरा एवं स्थानीय अणुव्रत मंच के संयोजक भवानीशंकर तोसिक ने बताया कि डाकघर स्थित परिसर में वृक्षारोपण कर अणुव्रत वाटिका का नामकरण किया गया । इस अवसर पर अजमेर अणुव्रत समिति अध्यक्ष और जिला संयोजक बी एल सामरा , पोस्ट मास्टर पदम वैष्णव ,पंचायत समिति प्रधान दिनेश कुमार नायक , मंडल अध्यक्ष मुन्ना लाल कुमावत, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत , भामाशाह अशोक बाकलीवाल द्वारा अणुव्रत वाटिका होर्डिंग का अनावरण किया गया । पेंशनर समाज पीसांगन की ओर से नेमीचंद कुमावत , सत्यनारायण पाराशर , सलामुद्दीन , मोहनलाल हनुमंतपुरा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । अणुव्रत समिति अजमेर के अध्यक्ष और जिला संयोजक बी एल सामरा ने राष्ट्र निर्माण एवं नागरिकों के नैतिक चारित्रिक विकास तथा विश्व शांति में अणुव्रत आंदोलन के योगदान पर प्रकाश डाला । पंचायत समिति प्रधान दिनेश नायक , भामाशाह अशोक बाकलीवाल , मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुमावत , पोस्ट मास्टर पदम वैष्णव , पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत , बड़ी मस्जिद सदर बाबू खान ने पर्यावरण संवर्धन तथा अणुव्रत संस्था के द्वारा जनहित में किया जा रहे सार्थक प्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा की ।
स्थानीय मंच संयोजक तोसिक ने डाक घर पीसांगन के सभी कार्मिकों द्वारा प्रदत्त सहयोग की सराहना करते हुए अमित , घनश्याम वैष्णव, अमरू द्दीन भुट्टो , राजेश रावत , दिनेश दादरवाल , इस्माइल टेलर , भाजपा महामंत्री नेमीचंद पड़ौदा , हरदीन चौधरी , गोपाल सिंह चौहान , सुरेश कुमावत ,
उप सरपंच बद्री प्रसाद साहू , पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रदीप कुमावत , जिला परिषद प्रत्याशी रहे उगम चंद गोठवाल द्वारा वृक्षारोपण में किये गए सहयोग के लिए अणुव्रत मंच पीसगन के संयोजक के तोसिक ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।

प्रेषक
बी एल सामरा
अध्यक्ष अणुव्रत समिति अजमेर

error: Content is protected !!