काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
अजमेर, 14 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की काउंसलिंग दिनांक 8 जनवरी से 15 जनवरी 2024 के दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों की पात्रता जांच हेतु विचारित सूचियाँ दिनांक 08.01.2024 से 15.01.2024 (कुल विषय-06 यथा क्रमशः अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, गणित, संस्कृत, विज्ञान) तक जारी की गई। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से आयोग कार्यालय में निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित रहें सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं हिन्दी के अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 20.02.2024 को प्रातः 9.00 बजे तथा अंग्रेजी,गणित एवं विज्ञान के अनुपस्थित अभ्यर्थियों को दिनांक 21.02.2024 को प्रातः 9.00 बजे काउन्सलिंग में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाता है।
अनुपस्थित अभ्यर्थी आयोग द्वारा पूर्व में अपलोड किये गये काउंसलिंग पत्र के साथ उपस्थित होंवे। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के नवीन काउन्सलिंग पत्र अपलोड नहीं किये गये हैं। काउंसलिंग में उपस्थित होने हेतु अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर SMS के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।
विचारित सूची में सम्मिलित एवं काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम तौर पर सूचित किया जाता है कि आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र, प्रपत्र तथा आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर उनका अध्ययन करते हुए विस्तृत आवेदन पत्र की प्रविष्टियाँ पूर्ण करने के उपरान्त निर्धारित दिनांक एवं समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होंवे। काउन्सलिंग में पुनः अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा तथा न ही ऐसे अभ्यर्थियों को जारी किए जाने वाले अंतिम परिणाम में सम्मिलित किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा कोई यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। शेष शर्तें इस बाबत पूर्व में जारी प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक 29.01.2024 के अनुसार रहेंगी।