राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं ज़िला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अजमेर के सयुंक्त तत्वाधान में राजकीय विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा प्रदाता कम्पनीयों द्वारा नियोजित व्यावसायिक प्रशिक्षकों की 3 दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला प्रादेशिक वीर तेजा जाट विश्राम स्थली सुरसुरा किशनगढ़ में आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला के शुभारम्भ आज 16 फ़रवरी शुक्रवार को समग्र शिक्षा अजमेर से सहायक परियोजना समन्यवक नवीन सागर सोनी व शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य नवाँ कानाराम गुर्जर,समग्र शिक्षा अजमेर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिर्राज व्यास ने सरस्वती माता के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
सहायक परियोजना समन्यवक नवीन सागर सोनी ने प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए पूर्ण मनोभाव से अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण पूर्ण करने पर जोर दिया एवं विद्यालय में इसका उपयोग व्यावसायिक शिक्षा के संचालन में व्यवस्थित रूप से करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यशाला में आईटी एवं आइटीज ट्रेड में अजमेर,टोंक,बूँदी जिले के 63 एवं ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड में अजमेर भीलवाड़ा व चितोड़गढ़ जिले के 53 व्यावसायिक प्रशिक्षक भाग लेंगे।
व्यावसायिक प्रदाता कम्पनी आईसीए एवं आइसेक्ट ने इस हेतु ट्रेड वार प्रति ट्रेड 2 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये है।आईटी आईटीज में संदीप शर्मा, हिमरेश चौधरी व ब्यूटी एंड वैलनेस में मंजू भाटी,ममता शुक्ला प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण के दौरान शिविर सह प्रभारी के रूप में प्रभातीलाल कुमावत,सतीश शर्मा,पिंकी जाजड़ा,मधु शर्मा व आइसेक्ट व्यावसायिक समन्यवक संदीप कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे।प्रशिक्षण का समापन 18 फ़रवरी रविवार को किया जायेगा।
