प्रशिक्षण में प्राप्त नवाचारो का प्रयोग शिक्षा में करे

ब्लॉक स्तरीय विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण शिविर आज 19 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हटूडी में संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी व प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी , व्यस्थापक प्रकाश चंद्र शर्मा ,मुकेश कुमार , आशीष कुमार , गुर साहब सिंह के मार्गदर्शन में संभागियो ने भाग लिया ।
दक्ष प्रशिक्षक रामदेव कालेल ने बताया की सूर्य कुमार शर्मा , आनंद कुमार तंवर , सूरज मल वर्मा, भगवान सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक अजमेर ग्रामीण के शिक्षको ने आकलन के उद्देश्यों,आकलन के उपकरण, निपुण भारत मिशन के विकासात्मक लक्ष्य ,समग्र प्रगति कार्ड, ज्ञान संकल्प पोर्टल , जीवन कोशल, डाटा संग्रहण , डाटा का संधारण और अभिभावकों को साझा करना ,पूर्व परख , पश्च परख सहित समस्त नवाचारो को विद्यालय में उपयोग हेतु संकल्प लिया।

error: Content is protected !!