समिति सदस्यों की बैठक आयोजित, सभी को सौपी जिम्मेदारियॉ
आज दिनांक 21 फरवरी 2024 – श्री श्याम सेवा समिति अजमेर के तत्वाधान में दिनांक 24 फरवरी शनिवार को सांय 7ः15 बजे रामनगर स्कूल के बाहर सिने वर्ल्ड के पास श्याम फाग महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्या आयोजन किया जायेगा जिसमें संकीर्तन करने वाली विख्यात निकुंज जी कामरा एवं आरुशि मालिक (दिल्ली) का खुले मंच पर संभवतया अजमेर शहर मे पहला कार्यक्रम है। साथ ही कनिका जी ग्रोवर (नीमच) एवं अखिलेश दादीच् (विजयनगर) धमाल भी श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत करेंगे।
समिति के सदस्य योगेष अग्रवाल व अमित जैन ने बताया ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति सदस्यों की एक बैठक सिने वर्ल्ड के पास न्यू केसर बिल्डिंग में आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों को जिम्मेदारियॉं सौपी गई व कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगो के पहंुचने की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही बैठक में कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बैठक में समिति सदस्यों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये जिसे सर्वसम्मति से सभी ने सराहा व कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाने हेतु जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम को लेकर सभी में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
बैठक में राहुल मूंदडा, पुष्परंजन, कमल लुनावत, लोकेंद्र खंडेलवाल, अमित जैन, संदीप मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, सुषील सोनी, संजय लड्डा, योगेष अग्रवाल, अरविन्द गर्ग, हर्ष बंसल, मनमोहन पॉण्डे, राजकुमार गर्ग, श्यामलाल साहु, विनय गोयल, भगवती शर्मा, आषीष जैन, किषन विजयवर्गीय, कमल काबरा व मनीष सेजवानी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। समिति के सभी सदस्यों ने शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपिल की है।
भवदीय
(योगेष अग्रवाल)
मो. 9414220220