मुंसिफ अली खान प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सी पी जोशी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री हमीद खान मेवाती द्वारा अजमेंर निवासी श्री मुंसिफ अली खान को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया श्री मुंसिफ अली खान पूर्व मे भी प्रदेश महामंत्री के पद पर भी रह चुके हे इससे पहले भी प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हे एवं अजमेंर देहात मे मूल संगठन मे भी कार्य कर चुके हे वर्तमान मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम के चार राज्यो के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी हुई हे श्री खान अजमेंर मे रहते हुए 15 वर्षों से सक्रिय राजनीति मे हे एवं इनके द्वारा अल्पसंख्यक समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाजपा से जुड़ा हे !श्री खान के फिर से प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से कार्यक्रताओ मे खुशी की लहर हे!

error: Content is protected !!