समाज सेवा में अग्रणी महावीर इंटरनेश्नल रॉयल ब्यावर द्वारा विनोद नगर स्थित जैन जवाहर भवन में विशाल मल्टी स्पेसलिटी निः शुल्क चिकिस्ता शिविर का आयोजन रविवार को किया जा रहा है ! उपाध्यक्ष पंकज संकलेचा एवं दिलीप बी भण्डारी ने बताया कि शिविर श्री राम हास्पीटल जोधपुर के सहयोग से आयोजित होगा
शिविर संयोजक दिलीप दक, रवि बोहरा,अमित बाबेल,प्रदीप मकाना ने जानकारी दी कि शिविर में लेप्रोस्कोपिक जनरल सर्जन डा.दिवाकर बंसल,कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डा.अमित भण्डारी मुत्र पथरी प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ डा.जितेन्द्र चौहान ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.अम्बर भटनागर हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा.ओमप्रकाश चौधरी अपनी सेवाएं देंगे
सचिव रुपेश कोठारी, कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा के अनुसार शिविर में ब्लड शुगर,ई.सी.जी.,बी.पी. इत्यादि की जांचे भी निःशुल्क की जायेगी
अध्यक्ष अशोक पालडेचा सह सचिव योगेन्द्र मेहता ने आमजन से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा !
अशोक पालडेचा
अध्यक्ष
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर