भागीरथ सोनी ने अजमेर विकास प्राधिकरण में निदेशक वित्त का कार्यभार संभाला

अजमेर 23 फरवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण में निदेशक वित्त के पद पर शुक्रवार को भागीरथ सोनी ने कार्यभार संभाल लिया। श्री सोनी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से स्थानांतरित होकर यहां आए है।

इससे पहले सोनी महृषि दयानन्द यूनिवर्सिटी मे फाइनेंस कंट्रोलर के पद पर 5 वर्ष तक काम किया। इसमे यूनिवर्सिटी में इन्होने 2 वर्ष तक का फाइनेंस कंट्रोलर तथा रजिस्ट्रार दोनों सीटों का मुश्किल काम भी किया। उस दौरान लगभग एक वर्ष तक तो कुलपति के काम पर उच्च न्यायालय की रोक थी।

यूनिवर्सिटी मे सोनी ने भारत सरकार के उपक्रम सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की योजना मे 400 किलोवाट का सोलर प्लांट जीरो इन्वेस्टमेंट और 25 साल तक जीरो मेंटिंनेंस के तहत लगवाया था। इससे हर महीने पचास हजार यूनिट बिजली बनती है। इसके लिए यूनिवर्सिटी केवल रूपए 3.19 प्रति यूनिट का भुगतान करता है और ढाई लाख की हर महीने बचत हो रही है।

सोनी को जापान (जापान इंटरनेशनल कॉऑपरेशन एजेंसी) से वित्त पोषित नागौर जिले की इंटरनेशनल पेयजल एवं फ्लोराइड निदान योजना मे कार्य का अनुभव है। इस प्रकार इनके बहु आयमी अनुभव का एडीए को लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!